भूस्खलन से 10 लोगों की मौत, अब तक कुल 54 की जान गई, 39 लोग अब भी लापता

नेपाल में भारी बारिश की वजह हुए भूस्खलन से रविवार को 10 लोगों की मौत हो गई। यहां मरने वालों की संख्या अब 54 हो गई है। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और बाढ़ ने नेपाल के 19 जिलों को प्रभावित किया है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को म्याग्दी में 7, जाजरकोट में 2 और सिंधुपालचोक में 1 की मौत हुई है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 72 घंटे में हुए भूस्खलन की वजह से अब कुल 54 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 39 लोग अब भी लापता हैं। वहीं, 40 लाग घायल हुए हैं। सेना और पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुट गईहै।

पिछले साल जुलाई में भूस्खलन से 78 लोगों की मौत हुई थी

नेपाल में पिछले साल जुलाई में बाढ़ और भूस्खलन से 78 लोगों की जानें गईं थीं। वहीं, 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।



https://bhabhirasoi.blogspot.com/

https://jaihindinews.blogspot.com/

https://videshnews.blogspot.com/         

https://www.jaihindtimes.in/



from Dainik Bhaskar

Post a Comment

0 Comments