ब्रिटेन में 24 जुलाई से दुकानों में चेहरा ढंकना अनिवार्य, कैलिफोर्निया में रेस्टोरेंट, बार और थिएटर दोबारा बंद; दुनिया में अब तक 1.32 करोड़ मरीज










दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 32 लाख 35 हजार 751 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 76 लाख 96 हजार 381 ठीक हो चुके हैं। 5 लाख 75 हजार 525 की मौत हो चुकी है। उधर, ब्रिटेन में 24 जुलाई से दुकानों में जाने से पहले चेहरा ढंकना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य कैलिफोर्निया में रेस्टोरेंट, बार, थिएटर्स फिर से बंद कर दिए गए हैं।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 34,79,483 1,38,247 15,49,469
ब्राजील 18,87,959 72,921 12,13,512
भारत 9,07,645 23,727 5,72,112
रूस 7,33,699 11,439 5,04,021
पेरू 3,30,123 12,054 2,21,008
चिली 3,17,657 7,024 2,86,556
मैक्सिको 3,04,435 35,491 1,89,063
स्पेन 3,03,033 28,406 उपलब्ध नहीं
ब्रिटेन 2,90,133 44,830 उपलब्ध नहीं
दक्षिण अफ्रिका 2,87,796 4,172 1,38,241

ब्रिटेन: सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी

न्यूज एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, ब्रिटेन में 15 जून से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क अनिवार्य किया गया था। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि इस बात के सबूत हैं कि चेहरा ढंकना आसपास के लोगों को महामारी से बचाव में मदद करता है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी स्पष्ट किया है कि लोगों को दुकानों में चेहरा ढंकना चाहिए और हम 24 जुलाई से इसे अनिवार्य कर देंगे।

चिली: 3.17 लाख संक्रमित

चिली में 24 घंटे में 2,616 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 17 हजार 657 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या 7,024 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस समय देश में 1931 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यहां 24 घंटे में 17,467 लोगों की जांच हुई है। अब तक 13 लाख 10 हजार 265 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है।

अमेरिका: गर्मियों के अंत तक टीका का प्रोडक्शन शुरू

सीएनबीसी ने बताया कि इस साल अगस्त की शुरुआत तक अमेरिका टीके का उत्पादन शुरू कर सकता है। टीवी चैनल ने सोमवार को एक वरिष्ठ अफसर के हवाले से ये जानकारी दी। अमेरिकी प्रशासन ने मई में स्वास्थ्य और रक्षा विभाग के साथ मिलकर टीके के प्रोडक्शन का काम शुरू किया था। इसका उद्देश्य जनवरी 2021 तक कोरोना के 30 करोड़डोज तैयार करना है।

 

https://bhabhirasoi.blogspot.com/

https://jaihindinews.blogspot.com/

https://videshnews.blogspot.com/         

https://www.jaihindtimes.in/

https://jarurinaukri.blogspot.com/


from Dainik Bhaskar 

Post a Comment

0 Comments