मैक्सिको सिटी के नशा मुक्ति केंद्र में फायरिंग में 24 की मौत, 7 घायल







सेंट्रल मैक्सिको में गुआनाजुआटो राज्य के एक नशा मुक्ति केंद्र में कुछ हमलावरों ने गोलीबारी की। इसमें 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने किसी का अपहरण नहीं किया है। अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, गुआनाजुआटो राज्य की पुलिस ने कहा कि यह हमला इरापाउटो शहर में हुआ। सात घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। गुआनाजुआटो में मैक्सिकन क्राइम ग्रुप जलिस्को कार्टेल और एक लोकल गैंग के बीच खूनी झड़प होती रही है।

मैक्सिकन शहर में 1 महीने में यह दूसरा हमला

गुआनाजुआटो राज्य के गवर्नर का कहना है कि हो सकता है इस हमले के पीछे नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाला ग्रुप शामिल हो। पिछले महीने के दौरान इरापाउटो में होने वाला यह दूसरा ऐसा हमला था। 2010 मेंउत्तरी मेक्सिको के चिहुआहुआ शहर में हुए हमले में 19 लोग मारे गए थे।

from Dainik Bhaskar 
https://www.jaihindtimes.in/

Post a Comment

0 Comments