हांगकांग में CHINA कानून आते ही जुल्म शुरू, पहले दिन ही 300 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

हांगकांग में CHINA का नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून आते ही पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। लोकतंत्र समर्थकों ने बुधवार को चीन के खिलाफ रैली निकाली। इस पर पुलिस ने 300 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। रैली हांगकांग के हस्तांतरण को 23 साल पूरे होने पर निकाली गई थी।

ब्रिटेन ने 1 जुलाई 1997 को चीन को हांगकांग दिया था। प्रदर्शनकारियों ने आजादी की मांग की और नए कानून का विरोध किया। उधर, ब्रिटेन ने हांगकांग के लोगों को शर्तों के साथ ब्रिटिश नागरिकता देने का फैसला किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि चीन सिनो-ब्रिटिश संयुक्त घोषणापत्र का उल्लंघन कर रहा है। इसमें साफ कहा गया था कि हांगकांग में 50 साल तक स्वायत्त क्षेत्र के नियम लागू रहेंगे। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी कहा कि चीन हांगकांग के लोगों की आजादी छीन रहा है।






from Dainik Bhaskar

Post a Comment

0 Comments