अमेरिका के अलास्का क्षेत्र स्थित चिग्निक शहर में मंगलवार देर रात 7.4 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद नेशनल सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने सुनामी की चेतावनी जारी की। यह अलर्ट और वॉर्निंग खास तौर पर अलास्का के कोस्टल इलाकों और केनेडी एंट्रेंस के 40 मील इलाके के लिए जारी किए गए हैं।
75 किलोमीटर दूर था केंद्र
सुनामी सेंटर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चिग्निक शहर से 75 किलोमीटर दूर दक्षिण में था। सेंड पॉइंट, कोल्ड बे और कोडियाक के समुद्री इलाकों में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी दी गई है। इस क्षेत्र के लिए नेशनल सुनामी सेंटर ने स्पेशल बुलेटिन भी जारी किया है।
लोगों को सलाह
सुनामी सेंटर ने बयान में कहा- सुनामी की वॉर्निंग शुरुआती जानकारी के आधार पर दी जा रही है। बाद में इसमें बदलाव किया जा सकता है। लोगों से कहा गया है कि वो समुद्री इलाकों से कई मील दूर रहें क्योंकि सुनामी से उठी लहरें चंद मिनट में कई किलोमीटर तक पहुंच सकती हैं।
https://bhabhirasoi.blogspot.com/
from Dainik Bhaskar
0 Comments