दुनिया के सबसे ठंडे स्थान के तौर पर चर्चित साइबेरिया के जंगलों की आग फैलती ही जा रही है। पूर्वी रूस का बड़ा इलाका इसकी चपेट में है। अब याकुत्सक, यूगोरस्क और सोवेत्सकी जैसे छोटे कस्बे में चपेट में आ गए है। रूस की एरियल फॉरेस्ट प्रोटेक्शन सर्विस के मुताबिक, 99 हजार एकड़ में 197 जगह पर आग फैली है।
5000 से ज्यादा लोग इन्हें बुझाने में लगे हैं। रूस में ग्रीनपीस की वाइल्डफायर यूनिट के प्रमुख ग्रेगोरी कुक्सिन के मुताबिक साइबेरिया दुनिया में सबसे तेजी से गर्म हो रहा है। इसे तत्काल रोकना जरूरी है। साल भर में यहां पर ग्रीस के क्षेत्रफल जितना जंगल आग के हवाले हो चुका है।
कैलिफोर्निया में फिर फैली आग
लैसेन काउंटी में 5800 एकड़ जंगल में आग फैली है। यहां 30 हजार लोगों को हटा लिया गया है। 24 घंटे में 850 एकड़ जंगल तबाह हुआ।
अमेजन रेनफॉरेस्ट में 1000 वाइल्डफायर
ब्राजील में अमेजन के जंगलों में जुलाई महीने में 1057 आग की घटनाएं हुई हैं। 3069 वर्ग किमी जंगल नष्ट हो चुका है।
https://bhabhirasoi.blogspot.com/
https://jaihindinews.blogspot.com/
https://videshnews.blogspot.com/
https://jarurinaukri.blogspot.com/
यह भी पढें : ऐसा ज्योतिर्लिंग जहां तीन प्रसिद्ध नदियों का होता हैे “महासंगम”
कालों के काल #महाकाल दर्शन मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति
from Dainik Bhaskar
0 Comments