भारत में बैन की जा चुकी चीन के मोबाइल ऐप कंपनी टिकटॉक को अमेरिका भी बैन करने की सोच रहा है। अमेरिका में इसे बचाए रखने के लिए चीन ने कोशिशें तेज कर दी हैं। माना जा रहा है कि कुछ अमेरिकी कंपनियों को इसकी हिस्सेदारी बेची जा सकती है। फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, सिकोइया और जनरल अटलांटिका इसे खरीदने की योजना बना रही है। ट्रेजरी डिपार्टमेंट से इस बारे में बातचीत चल रही है। कंपनियां यह पता लगा रही हैं कि वे अगर टिकटॉक में इन्वेस्ट करती हैं तो क्या यह ऐप अमेरिका मेें काम कर सकेगा।
चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा है। दोनों देशों के ट्रेड पर इसका असर हुआ है।अमेरिका टिकटॉक से से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने की बात कह रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, विदेश मंत्री माइक पोम्पियो समेत कई नेता टिकटॉक को बैन करने की बात कह चुके हैं।
अपने एक और ऐप की हिस्सेदारीबेच सकता है टिकटॉक
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाइट डांस चीन में डायजिन ऐप चलाता है। इसकी ब्रांडिंग और लोगोटिकटॉक जैसा है। अमेरिकी कंपनियोंसे हो रही डील के तहत इस ऐप का कुछ हिस्सा बेचा जा सकता है। अब तक टिकटॉक ने डील को लेकर कुछ साफ नहीं किया है। हालांकि, एक महीने पहले इसने कुछ बदलाव करने की बात कही थी। दोनों अमेरिकी कंपनियों ने भी डील को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। इस मामले पर अमेरिकी सरकार भी नजर रख रही है।
चीन से दूरी बना रही टिकटॉक की पैरेंट कंपनी
टिकटॉक मैनेजमेंट कुछ महीनों से बीजिंग से दूरी बनाने में जुटाहै। मई में ही इसने डिजनी से जुड़े केविन मेयर को अपना सीईओ बनाया है। इसकी पैरेंट कंपनी बाइट डांस के ऑफिस लास एंजिल्स, लंदन, पेरिस, बर्लिन, दुबई, मुंबई, सिंगापुर, जकार्ता, सिओल और टोक्यो में हैं। कंपनी ने पिछले महीने अपना हेडक्वार्टर बीजिंग से वॉशिंगटन शिफ्ट करने की बात भी कही थी। इसने अपने ऊपर लगे जासूसी करने के आरोपों से भी इनकार किया था।
https://bhabhirasoi.blogspot.com/
https://jaihindinews.blogspot.com/
https://videshnews.blogspot.com/
https://jarurinaukri.blogspot.com/
from Dainik Bhaskar
0 Comments