ब्राजील के कैबिनेट मिनिस्टर ओलिवेरा की रिपोर्ट पॉजिटिव, वे देश में संक्रमित होने वाले आठवें मंत्री; दुनिया में 1.86 करोड़ संक्रमित

दुनिया में कोरोनावायरस के संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 86 लाख 97 हजार 917 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 19 लाख 13 हजार 908 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 7 लाख 4 हजार 932 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। ब्राजील के कैबिनेट मिनिस्टर जॉर्ज ओलिवेरा संक्रमित मिले हैं। उनके ऑफिस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी।

ओलिवेरा ठीक होने तक आइसोलेशन में रहेंगे और अपने घर से ही काम करेंगे। ब्राजील में किसी मंत्री के संक्रमित होने का यह आठवां मामला है। इससे पहले यहां के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और उनकी पत्नी मिशेल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। यहां पर अब तक 20 लाख से ज्यादा मामले आए हैं और 94 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

10 देश, जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 49,18,420 1,60,290 24,81,680
ब्राजील 28,08,076 96,096 19,70,767
भारत 19,06,613 39,820 12,81,660
रूस 8,61,423 14,351 6,61,471
साउथ अफ्रीका 5,21,318 8,884 3,63,751
मैक्सिको 4,49,961 48,869 3,00,254
पेरू 4,39,890 20,007 3,02,457
चिली 3,62,962 9,745 3,36,330
स्पेन 3,49,894 28,498 उपलब्ध नहीं
कोलंबिया 3,34,979 11,315 1,80,258

महामारी से 100 करोड़ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित: यूएन

संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को कहा कि महामारी बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि जुलाई से ही दुनिया के 160 देशों में स्कूल बंद हैं। इससे 100 करोड़ स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। 4 करोड़ से ज्यादा बच्चे अपनी स्कूली पढ़ाई शुरू नहीं कर सके हैं। बच्चों को स्कूल तक सुरक्षित वापस लाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस मंगलवार को ‘सेव आवर फ्यूचर’ कैंपेन लॉन्च किया।

ऑस्टेलिया: क्वीन्सलैंड राज्य का बॉर्डर सील होगा

ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड राज्य ने न्यू साउथ वेल्स से अपनी बॉर्डर सील करने का फैसला किया है। इस दौरान किसी को भी राज्य में न आने की अपील की गई है। इसके बावजूद आने वालों को क्वारैंटाइन कर दिया जाएगा। नया नियम शनिवार से लागू होगा। क्वीन्सलैंड के प्रिमियर एनास्तासिया पालाजुक ने बुधवार सुबह इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर से लगातार आने वाले लोगों की वजह से संक्रमण के मामले में तेजी देखी जा रही है। इसे रोकने के लिए हम यह कदम उठा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड राज्य की पुलिस ने मंगलवार को न्यू साउथ वेल्स से आने वाली मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की जांच शुरू की।

जर्मनी: तुर्की के चार इलाकों से यात्रा को मंजूरी
जर्मनी ने मंगलवार को यात्रा पाबंदियों में नई रियायतों का ऐलान किया। नए नियमों के मुताबिक, तुर्की के चार इलाके के लोग अब देश में आ सकेंगे। इनमें अंटाल्या, इजमिर, अयदिन और मुगला शामिल हैं। सरकार के प्रवक्ता उलरिक डेमर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तुर्की ने इन चार इलाकों के लिए टूरिज्म ओर हाइजीन से जुड़े नए दिशानिर्देश बनाए हैं। इसे देखते हुए इन इलाके के लोगों को देश में आने की मंजूरी दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्राजील के साओ पाउलो स्थित इमिलियो रिबास इंस्टीट्यूट में मंगलवार को चीन का साइनो वैक्सीन एक वॉलेंटीयर को लगाती एक डॉक्टर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kc1PIz
https://ift.tt/3ia5rZC

Post a Comment

0 Comments