जलालाबाद की जेल में हमले के 9 दिन बाद नंगरहार में पुलिस चौकी पर हमला; 6 पुलिसकर्मियों की मौत, 6 घायल

अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में आतंकवादियों ने लॉ इन्फोर्समेंट अफसरों (कानून प्रवर्तन अधिकारी) पर हमला कर दिया। इसमें छह अफसरों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने न्यूज एजेंसी स्पुतनिक को मंगलवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सोमवार शाम को प्रांत के पचिर वा अगम जिले के गेरा खेल इलाके में एक स्थानीय पुलिस चौकी पर हमला किया।

घायल अधिकारियों को नंगरहार पब्लिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अब तक न तो सरकार और न ही आतंकवादी समूहों ने हमले की पुष्टि की है। तालिबान और अमेरिका के बीच 29 फरवरी को शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। इसके बावजूद अफगानिस्तान में हिंसक घटनाएं जारी हैं।

आईएस आतंकियों को छुड़ाने के लिए जेल में हमला हुआ था

इससे पहले अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर की जेल में आतंकियों ने रविवार को हमला किया था। इसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 घायल हो गए थे। हमला जेल में बंद सैकड़ों आईएस आतंकियों को छुड़ाने के लिए किया गया था। करीब 18 घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जेल में हमला करने वाले तीन आतंकियों को मार गिराया था।

जलालाबाद में एक अफगान कमांडो ने बताया था कि हमलावरों की संख्या बीस से ज्यादा थी। जेल से भागे 700 कैदियों को फिर से पकड़ लिया गया था। जेल में 1,500 से ज्यादा कैदी हैं। उनमें से ज्यादातर तालिबान और आईएस के आतंकी हैं।

अफगानिस्तान 400 आतंकियों को छोड़ने पर राजी
राष्ट्रपति अशरफ गानी की सरकार सोमवार को तालिबान के साथ शांति वार्ता बढ़ाने के लिए 400 हार्डकोर तालिबानी आतंकियों को छोड़ने पर राजी हो गई। अफगानिस्तान की परिषद 'लोया जिरगा' ने यह फैसला लिया है। ये आतंकी कई जवानों और नागरिकों की हत्या में शामिल रहे हैं। अब अगले हफ्ते कतर में तालिबान और अफगान सरकार के बीच बातचीत हो सकती है। तालिबान ने इसके लिए सहमति भी दे दी है।

ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान की जेल में मुठभेड़ खत्म:सुसाइड अटैक में 29 की जान गई, 18 घंटे चली मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर; जेल से फरार 700 तालिबान-आईएस आतंकियों को फिर पकड़ा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घायल अधिकारियों को नंगरहार पब्लिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अब तक न तो सरकार और न ही आतंकवादी समूहों ने हमले की पुष्टि की है। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kDIMaq
https://ift.tt/33O3RIV

Post a Comment

0 Comments