अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन में चीन की एंट्री अब तक की सबसे खराब डील, चीन ने नियमों की धज्जियां उड़ाईं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि चीन की वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन में एंट्री अब तक हुई सबसे खराब डील थी। ट्रम्प ने कहा- जिस तरह चीन ने नियम तोड़े हैं, उस तरह से आज तक किसी देश ने नियमों की अनदेखी नहीं की। ट्रम्प ओहियो में व्हर्लपूल कार्पोरेशन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बोल रहे थे।

अमेरिका के राजनेताओं को भी कोसा
ट्रम्प ने कहा- बीते समय में हमारे कुछ नेताओं ने ग्लोबलाइजेशन की पॉलिसी अपनाई। हमारी नौकरियां, रुपए और कारखाने दूसरे देशों में चले गए। ग्लोबलाइजेशन से नेता और एलीट लोग तो अमीर होते गए, लेकिन हमारे कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं बचा।
चीन को विकासशील देश कहे जाने पर ट्रम्प ने कहा, "इससे उन्हें फायदा मिलता है, लेकिन हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।" इससे पहले भी जनवरी में ट्रम्प ने कहा था कि डब्ल्यूटीओ में अमेरिका के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया जा रहा है। यहां अभी भी भारत और चीन को विकासशील देश माना जा रहा है।

डब्ल्यूटीओ की वजह से चीन यहां तक पहुंचा
ट्रम्प ने कहा कि डब्ल्यूटीओ सालों से अमेरिका के साथ भेदभाव करता रहा है। इसकी इन्हीं नीतियों की वजह से चीन आज यहां तक पहुंचा है। ट्रम्प प्रशासन 164 मेंबर वाले वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन को काफी समय से अमेरिका के हटने की धमकी देता रहा है। 2001 से चीन इस ऑर्गनाइजेशन का मेंबर है।

अमेरिका-चीन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. टिकटॉक अमेरिका में भी बैन:ट्रम्प ने चाइनीज ऐप पर रोक की मंजूरी दी, 45 दिन बाद आदेश लागू होगा; कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए कार्रवाई जरूरी
2. अमेरिकी रक्षा मंत्री का सख्त बयान:मार्क एस्पर ने कहा- महामारी में ज्यादा बढ़ गई चीन की गरम मिजाजी, एलएसी पर फौज की तैनाती अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डोनाल्ड ट्रम्प 164 मेंबर वाले वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन से अमेरिका के हटने की धमकी देते रहे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DjGAEb
https://ift.tt/2EZU5JA

Post a Comment

0 Comments