जो बिडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा- सत्ता में आए तो भारत से रिश्ते ज्यादा मजबूत करेंगे; पार्टी के एजेंडे में इस बार पाकिस्तान की जगह चीन का जिक्र

अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद सत्ता में वापसी हुई तो भारत से रिश्ते पहले से मजबूत होंगे। पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने संभावित एजेंडे की जानकारी देते हुए कहा-हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ यानी भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी जारी रखेंगे। यह विविधताओं से भरा और मजबूत होता देश है।

उन्होंने कहा- भारत से जुड़ी हमारी नीतियों में पहले के मुकाबले ज्यादा अंतर नहीं है। इस बार हमने सिर्फ पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया है। चीन को ज्यादा तवज्जो दी है। हम तिब्बत के लोगों के साथ ही सभी देशों के मानवाधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए काम करेंगे।

पार्टी ने नीतियों से जुड़ा प्रस्ताव तैयार किया

डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीतियों से जुड़ा प्रस्ताव तैयार हो गया है। 90 पेज के इस संभावित एजेंडे और नीतियों को 17 अगस्त से 20 अगस्त तक विस्कॉन्सिन में होने वाली नेशनल कन्वेशन में पार्टी के डेलिगेट्स मंजूरी देंगे। इसी कन्वेंशन में बिडेन को पार्टी के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की औपचारिकता भी पूरी की जाएगी।

चीन पर कहा- राष्ट्रीय हित पहले देखेंगे

बिडेन ने कहा- चीन से जुड़ी हमारी नीतियां बहुत हद तक अमेरिका और हमारे सहयोगियों के हितों से जुड़ी होंगी। यह हमारी सोसाइटी के खुले माहौल, हमारी अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय नियमों से संबंधित होंगी। इनसे अमेरिका के मूल्यों का पता चलेगा। चीन पर हमारा रुख ज्यादा सख्त नहीं होगा। लेकिन, हम यह भी साफ कर देना चाहते हैं कि इन नीतियों के जरिए हम चीन को किसी तरह का फायदा भी नहीं होने देंगे।

अमेरिका से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

1.अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव समय पर होंगे: व्हाइट हाउस ने कहा- 3 नवंबर को ही होंगे चुनाव, लेकिन मेल-इन बैलेट से 100% वोटिंग हुई तो एक जनवरी तक नतीजे दे पाना मुश्किल

2.अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव:चुनाव में रूसी दखल के सवाल पर बचाव में दिखे जकरबर्ग, सुनवाई में स्नैक्स खाते रहे बेजोस, पिचाई से पूछा-सूचनाएं चुराकर अपनी क्यों बताता है गूगल

3.अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव:ट्रम्प और बिडेन के बीच 29 सितंबर को होगी पहली प्रेसडेंशियल डिबेट, दूसरी 15 और तीसरी 22 अक्टूबर को होगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जो बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प से होगा। चुनाव 3 नवंबर को होगा। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XuZqiy
https://ift.tt/33zAc6t

Post a Comment

0 Comments