NEPAL भूस्खलन से कई घर बहे, अब तक 12 लोगों की मौत; मौसम विभाग ने कहा- अगले 3 दिन बारिश से राहत नहीं

पश्चिमी नेपाल में मूसलाधार बारिश से गुरुवार कोहुईंभूस्खलन की अलग-अलग घटनाओंमें 12 लोगों की मौत हो गई। 19 लोग लापता हैं। 10 लोग घायल हुए, जिनकाइलाज चल रहा है।पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश से नारायणी और अन्य प्रमुख नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक मानसूनी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कास्की जिले में पोखरा सिटी एरियाके सारंगकोट और हेमजन में तीन बच्चों समेत 7 लोगों की जानें गईं। उनमें से 5की मौत सारंगकोट में भूस्खलन की चपेट में एक घर के आने से हुई। यहां 10 लोग घायल हुए, जिनकाइलाज चल रहा है। इसके अलावालामजुंग जिले के बेसिशहर में एक परिवार के 3लोगों की मौत हो गई। वहीं, रुकुम जिले के आथबिस्कॉट इलाके में भी 2 अन्य लोगों की मौत हो गई।

Vikas dubey encounter, bjp vs congress | Narottam Mishra vs Priyanka Gandhi

सिधुपालचोक में बाढ़ जैसे हालात

जाजरकोटजिले में भूस्खलन से 2 घरों के बह जाने से 12 लोग औरम्याग्दी जिले में एक ही परिवार के 7 लोग लापता हैं।सिंधुपालचोक में भी बाढ़ जैसे हालात हैं।

पिछले साल जुलाई में भूस्खलन से 78 लोगों की मौत हुई थी
नेपाल में पिछले साल जुलाई में बाढ़ और भूस्खलन से 78 लोगों की जानें गईं थीं। वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

https://jarurinaukri.blogspot.com/

https://bhabhirasoi.blogspot.com/

https://jaihindinews.blogspot.com/

https://videshnews.blogspot.com/         

https://www.jaihindtimes.in/




from Dainik Bhaskar 

Post a Comment

0 Comments