मैरीलैंड राज्य के बाल्टीमोर शहर के रिहायशी इलाके में सोमवार को विस्फोट हो गया। धमाके में कई घर ध्वस्त हो गए। वहीं, एक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। फायर फाइटर्स ने ट्विटर पर बताया कि कुछ बच्चे और पांच लोग मलबे में फंसे हैं। ‘बाल्टीमोर सन’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह एक नेचुरल गैस विस्फोट था। हालांकि, विस्फोट कैसे हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
तीन लोगों को बचाया गया
फायर फाइटर्स ने कहा कि हमारी टीम ने तीन लोगों को बचा लिया है। बाल्टीमोर स्पेशल रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बाल्टीमोर सिटी मेडिकल यूनिट्स और बाल्टीमोर काउंटी फायर डिपार्टमेंट की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
बाल्टीमोर सिटी के मेयर के प्रवक्ता जेम्स ई. बेंटले ने सीएनएन को बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। पूरी स्थिति को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gLmsZR
https://ift.tt/2DEZB3N
0 Comments