आसमान में पांच किलोमीटर की ऊंचाई तक राख नजर आई; सरकार ने इलाके में मास्क बांटे, पेड़-पौधे और फसलें बर्बाद हुईं

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में सोमवार सुबह माउंट सिनबंग में ज्वालामुखी विस्फोट हो गया। इस दौरान हवा में 5 किलोमीटर तक राख नजर आई। सरकार के मुताबिक, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है।

सुमात्रा द्वीप में सोमवार सुबह माउंट सिनबंग में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, राख से आस-पास के पेड़-पौधे और फसलें बर्बाद हो गईं। गांव वालों से माउंट सिनबंग से 5 किलोमीटर दूर ही रहने को कहा गया है।

गांव वालों से माउंट सिनबंग से 5 किलोमीटर दूर रहने को कहा गया।

जकार्ता पोस्ट के मुताबिक, आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने स्थानीय सैन्य और पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर यहां रहने वाले 1,500 लोगों को मास्क बांटे हैं।

सैन्य और पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर यहां रहने वाले 1,500 लोगों को मास्क बांटे।
ज्वालामुखी की राख को साफ करने में स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है।

इस ज्वालामुखी में शनिवार शाम से ही हलचल होने लगी थी। इससे पहले इसमें 2019 में 7 मई और 9 जून को विस्फोट हुआ था।

इससे पहले इसमें 2019 में 7 मई और 9 जून को विस्फोट हुआ था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ज्वालामुखी विस्फोट की राख 20 किलोमीटर के इलाकों तक फैली। विस्फोट से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3agmoij
https://ift.tt/2XL28jI

Post a Comment

0 Comments