मार्क एस्पर ने कहा- महामारी में ज्यादा बढ़ गई चीन की गरम मिजाजी, एलएसी पर फौज की तैनाती अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने चीन को लेकर एक बार फिर सख्त बयान दिया। एस्पर ने बुधवार को कहा- महामारी के दौरान चीन की गरम मिजाजी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। उसने भारत से सटी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर अपनी फौज तैनात कर दी। पिछले सात महीनों में उसने जो भी किया है, उससे लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय कानून और नियमों को नहीं मानता।

एस्पर ने कहा- चीन महामारी का इस्तेमाल प्रोपगेंडा फैलाने में कर रहा है। वो हद से बाहर निकल चुका है। दक्षिण चीन सागर में भी अपनी दादागिरी दिखाने की कोशिश कर रहा है।

‘अमेरिका के साथी देशों ने चीन को सही जवाब दिया’
लद्दाख में हुए भारत-चीन विवाद पर एस्पर ने कहा- चीन ने एलएसी के पर सैनिकों की तादाद बढ़ा दी है। ये बर्ताव अंतरराष्ट्रीय नियमों के हिसाब से सही नहीं है। हालांकि, अमेरिका के कई साथी देशों ने उसे सही जवाब दिया है। ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने चीन की कंपनी हुवेई को बैन कर दिया। भारत ने कई चीनी ऐप को बैन कर दिया।

दक्षिण चीन सागर में भी हरकत

एस्पर ने कहा - चीन दक्षिण चीन सागर के करीब-करीब पूरे इलाके को अपना बता रहा है। उसने 10.3 लाख स्क्वायर मील के इलाके पर दावेदारी की है। यहां ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपींस, ताइवान और वियतनाम जैसे देशों के आईलैंड्स पर मिलिट्री बेस बना रहा है। उसका दावा है कि यह समुद्री इलाके सैैकड़ों साल से चीन का हिस्सा हैं। उसने वियतनाम और फिलीपींस जैसे देशों के खनिज खोजने के कामों में भी रुकावट डाली। पिछले महीने वियतनाम की एक मछली पकड़ने वाली बोट को डुबा दिया था।

अमेरिका और चीन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

1.मुश्किल में चीन:अमेरिका की ब्राजील को दो टूक- 5जी नेटवर्क के लिए हुवेई को कॉन्ट्रैक्ट न दें, ऐसा हुआ तो नतीजे भुगतने के लिए भी तैयार रहें

2.अपने ही जाल में फंसा चीन:फौजी महिला को जासूसी के लिए अमेरिका भेजा, 2 साल लैब असिस्टेंट रही; अब आधी रात को गिरफ्तार, तीन और की तलाश जारी

3.चीन सबसे बड़ा खतरा:अमेरिका की चेतावनी- अगर दुनिया ने चीन को नहीं बदला तो वो हमें बदल देगा, उसे रास्ते पर लाना जरूरी, एक जैसी विचारधारा वाले देश साथ आएं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो इस साल 26 जनवरी की है। तब भारत और चीन के सैन्य अफसरों की सालाना बैठक हुई थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33wrBRH
https://ift.tt/2Pthbu3

Post a Comment

0 Comments